चिराग की LJP-R के सभी 29 नामों की लिस्ट जारी, सबसे ज्यादा राजपूत और यादव को टिकट
Chirag Paswan LJP-R releases full candidates list on 29 seats Bihar assembly electionsचिराग की LJP-R के सभी 29 नामों की लिस्ट जारी, सबसे ज्यादा राजपूत और यादव को टिकटसंक्षेप: चिराग पासवान की लोजपा-रामविलास ने अपने कोटे की सभी 29 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। चिराग की पार्टी ने सबसे ज्यादा राजपूत और यादव जाति (5-5) के उम्मीदवारों को टिकट दिया है।Thu, 16 Oct 2025 08:07 PMलाइव हिन्दुस्तान, पटना ShareFollow Us on
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पूरी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है। लोजपा-आर के सभी 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। चिराग की पार्टी ने फतुहा से रुपा कुमारी, चेनारी से मुरारी प्रसाद गौतम, बोधगया से श्यामदेव पासवान, रजौली से विमल राजवंशी को टिकट मिला है। महुआ से संजय सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
लोजपा-आर से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी ने सबसे ज्यादा राजपूत और यादव जाति के 5-5 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। वहीं, पासवान एवं भूमिहार से 4-4, जबकि ब्राह्मण, तेली, पासी, सूढ़ी, रौनियार, कानू, रजवार, धोबी, कुशवाहा, रविदास और मुस्लिम समाज से एक-एक कैंडिडेट उतारा गया है।
चिराग की लोजपा-आर के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें-गोविंदगंज – राजू तिवारीसिमरी बख्तियारपुर – संजय कुमार सिंहदरौली – विष्णु देव पासवानगरखा – सीमांत मृणालसाहेबपुर कमाल – सुरेंद्र कुमारबखरी – संजय कुमारपरबत्ता – बाबूलाल शौर्यनाथनगर – मिथुन कुमारपालीगंज – सुनील कुमारब्रह्मपुर – हुलास पांडेडेहरी – राजीव रंजन सिंहबलरामपुर – संगीता देवीमखदुमपुर – रानी कुमारीओबरा – प्रकाश चंद्रसुगौली – राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ताबेलसंड – अमित कुमारमढ़ौरा – सीमा सिंहशेरघाटी – उदय कुमार सिंहबोधगया- श्यामदेव पासवानरजौली- विमल राजवंशीगोविंदपुर- बिनिता मेहताबोचहा- बेबी कुमारीबख्तियारपुर- अरुण कुमारफतुहा- रूपा कुमारीबहादुरगंज- मो० कलीमुद्दीनमहुआ- संजय कुमार सिंहचेनारी- मुरारी प्रसाद गौतममनेर- जितेंद्र यादवकसबा- नितेश कुमार सिंहलेटेस्ट , , , और पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
